अभिनंदन कार्यक्रम में कटिहार के नए संसद का हुआ भव्य स्वागत!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार लोकसभा चुनाव से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तारीक अनवर के विजय होने के बाद राजद नेताओं के द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के द्वारा नए सांसद को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन से जुड़े कई नेता व कार्यकर्ता के साथ राजद के सदस्य शामिल थे। मौजूद सभी लोगों ने नए सांसद को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।