बीडीओ से की नाला सफाई की हुई मांग!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर जिला पार्षद सदस्य मनोज बैठा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की नाला सफाई की मांग। रघुनाथपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 के सदस्य मनोज बैठा ने रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को पत्र लिखकर नाले की सफाई कराने की मांग की है। मनोज बैठा ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में साफ सफाई की जिम्मेवारी प्रखंड के सभी प्रतिनिधियों का है।