दिन भर हाजिरी बनाने में व्यस्त रहे शिक्षक! मोबाइल एप्प बनी एक नई समस्या!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार में शिक्षा विभाग अपनी गुणावता बनाने के लिए कई तरह के आदेश जारी कर रही है। इसी दौरान बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पूरे प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन हाजरी ई शिक्षा कोष मोबाइल एप पर बनाने का ट्रायल 25 जून से प्रारंभ हो चुका है। इस दौरान पूरे प्रदेश के कई विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने में व्यस्त रहे।
वही आपको बता दे हाजिरी को बनाने के चक्कर में दिनभर शिक्षक व्यस्त दिखे। उनके साथ कई तरह की समस्याएं आती रही। समस्याओं के मद्देनजर हालांकि शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश भी जारी किए गए हैं कि निरीक्षण टीम हर विद्यालय का दौरा कर समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा निराकरण की अभियुक्त जिला में सौंपेंगे तथा इस पर जल्द से जा निराकरण करने का भी जिला की टीम के द्वारा प्रयास किया जाएगा। इसके बावजूद भी शिक्षकों के साथ कई तरह की समस्याएं सामने आई। कई तरह के सोशल मीडिया पर भी पोस्ट देखने के लिए मिले।
सिवान जिले के शिक्षकों की माने तो उनके साथ तीन तरह की समस्याएं सामने आई, जिसमें पहली समस्या यह आई कि उनका लोकेशन ठीक से काम नहीं कर रहा था। स्कूल में रहते हुए भी शिक्षकों के मोबाइल में लोकेशन दो किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक की दूरी बताया। इस स्थिति में उनकी उपस्थिति नहीं बन सकी। वहीं दूसरी समस्या यह थी कि शिक्षकों के पास यूज़र आईडी उपलब्ध नहीं था। यूजर आईडी के अभाव में भी शिक्षक अपनी उपस्थिति नहीं बना सके। तीसरी समस्या उनके साथ यह आई कि जब वे लॉग इन तो हो दे रहे थे परंतु उनका मोबाइल नंबर इनवेलिड बता रहा था। इस स्थिति में मोबाइल नंबर को अपडेट करने की उनके साथ समस्या बनकर रह गई। इस स्थिति में भी शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन हाजिरी नही बनाया जा सका।
शिक्षा विभाग की माने तो जिले के द्वारा कई तरह की समस्याएं भी प्रकट हुई है जिसके निराकरण के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे है।