भगवान बाजार थाना के दर्जनों पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई! कई का हुआ ट्रांसफर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में भगवानबाजार थाना के गश्ती गाड़ी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध बालू माफिया से साठगांठ कर अवैध रूप से बालू लदे गाडियों से वसूली कर गाड़ी पास कराने का आरोप संबधी ऑडियो क्लीप के प्रथम दृष्टया जॉचोंपरांत सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० अजीत प्रसाद, स०अ०नि० किरण कुमारी, सि०/88 मनोज कुमार, म०सि०/942 सरिता कुमारी, म०सि०/1358 नेहा कुमारी, म०सि०/748 सिम्पी कुमारी, चालक सैप/4282945 संतोष कुमार एवं चालक सैप/14811380 श्याम किशोर सिंह को निलंबित कर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। उक्त कर्मियों के द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित किये जाने के उपरांत असंतोष पाते हुए 1. पु०अ०नि० अजीत प्रसाद, 2. म०सि० 942 सरिता कुमारी 3. सि0/88 मनोज कुमार, 4. म०सि०/748 शिम्पी कुमारी 5. म०सि०/1358 नेहा कुमारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया है एवं स०अ०नि० किरण कुमारी से विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
पुलिस पदाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण!
जिलान्तर्गत कई थानाक्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में विफलता के साथ ही कई अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर सारण जिले के निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी को नाम के सामने अंकित थाना/ईकाई में पदस्थापित किया गया है एवं अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।