पत्नी ने घरेलू हिंसा को लेकर पति सहित 9 लोगों पर ठोका मुकदमा!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी राजेश कुमार शर्मा के पत्नी द्रौपदी देवी ने एमएचनगर थाने में अपने ही पति सहित नौ लोगो पर जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि मैं राजेश कुमार शर्मा की विवाहिता पत्नी हूं। मैं अपने पति के विरूद्ध घरेलू हिंसा विवाद का मोकदमा सिवान न्यायालय में की हूं।