शिक्षको, अभिभावकों और छात्रों की समस्याओं को 24 घंटे में निराकरण करने का डीईओ ने दिया आदेश!
सिवान (बिहार): बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शिकायत के लिए मोबाइल नंबर कार्य करना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग में इससे शिकायतों का अंबार लग गया है। वहीं शिकायतों के निराकरण के लिए सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने कमाण्ड एण्ड कन्ट्रॉल सेन्टर से प्राप्त शिकायत की जाँच एवं कार्रवाई के संबंध में सभी बीईओ को (पत्रांक 20.7.7/) दिशा निर्देश दिया है।
उन्होंने इस संबंध में अपने पत्र में कहा है कि ई-शिक्षा कोष के माध्यम से कमाण्ड एण्ड कन्ट्रॉल सेन्टर पोर्टल पर ऑनलाई दर्ज शिकायत जो आपके प्रखण्ड से संबंधित है को संलग्न करते हुये निदेश दिया जाता है कि 24 घंटा के अन्दर जाँच कर कार्रवाई करते हुये निराकरण प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ससमय कार्रवाई का प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में विभागीय नियमानुसार आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित कर दिया जायेगा, जिसकी पूर्ण जवादेही आपकी होगी।
यदि शिकायतों की बात करे तो छात्र और छात्राओं के साथ शिक्षकों की भी शिकायतें मिली है। कई विद्यालयों में शिक्षक के गायब रहने की शिकायत है, कई विद्यालयों में मेन्यू के अनुसार एमडीएम मिल नही देने की भी शिकायत है। वहीं शिक्षकों ने भी अपनी शिकायत की है जिसमे कई शिक्षको का वेतन अवरुद्ध मिला है। आशा है अब अपर मुख्य सचिव के द्वारा इन सभी शिकायतों का निराकरण जल्द कर दिया जाएगा।