उप विकास आयुक्त ने किया निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का निरीक्षण! दिया आवश्यक दिशा निर्देश!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र सारण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न निदेश दिये गये-
(1) निरीक्षण के क्रम में परिसर की क्षतिग्रस्त हिस्सों को जॉंच कर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु श्री जुल्फिकार (कनीय अभियंता, भवन प्रमण्डल) छपरा को निदेशित किया गया।
(2) डी0आर0सी0सी0 परिसर के चहारदिवारी के समीप पुरे अतिक्रमण हटाने हेतु जिला योजना पदाधिकारी] सारण के माध्यम से अनुमण्डल पदाधिकारी] सदर छपरा को सूचित करने का निदेश दिया गया।
(3) मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत ‘‘आर्थिक हल युवाओं को बल’’ के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र] सारण से प्राप्त आवेदनों के संबंध में पृच्छा की गयी। स्थिति निम्नवत पायी गयी-
(A) बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना - 44
(B) स्वयं सहायता भत्ता योजना - 72
(C) कुशल युवा कार्यक्रम योजना - 72
(4) डी0आर0सी0सी0 के काउंटर एरिया में अकार्यरत ए0सी0 की तकनीकी जॉंच कराते हुए संचिका उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।
(5) डी0आर0सी0सी0 परिसर में पेयजल हेतु RO की व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रबंधक डी0आर0सी0सी0 सारण तथा श्री जुल्फिकार (कनीय अभियंता,भवन प्रमण्डल छपरा) उपस्थित थे।