भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिवान थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक कारोबारी को कचनार ग्रामीण बैंक के सामने सड़क से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गाँव के रहने वाले रविंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक बाइक से 6 पेटी व एक बोलोरो से 52 पेटी 8 pm फ्रूटी शराब जप्त किया गया है। कुल 501.12 लीटर शराब है। पुलिस द्वारा अग्रिम करवाई की जा रही है।