सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत! क्षेत्र में शोक!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव पंचायत भवन के सामने हुए सड़क दुर्घटना में घयाल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत शिक्षक की पहचान बंगरे के बारी गांव के रहने वाले सुरेश तिवारी के पुत्र रत्नेश तिवारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रत्नेश तिवारी रास्ते से होकर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी जिस से गम्भीर रूप से वे घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया।
बताते चले कि मृत शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब नयागांव में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। इनके दो बेटे तथा एक बेटी भी है।