छपरा में मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी!
चुनावी रंजिश में मारे गए राजद कार्यकर्ता चंदन यादव से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष:
हत्याकांड का समय पर लिया जाएगा हिसाब: तेजस्वी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा में चुनावी हिंसा के दौरान मारे गए युवक चंदन राय के परिजनों से बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने आज मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों आपसी रंजिश में मारे गए अधिवक्ता पिता और पुत्र के घर पहुंच परिजनों के मुलाकात कर शोक सांत्वना दिया।
इस मौके उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हमलोगों को मिलने की अनुमति नही थी, लेकिन इसके बावजूद हमलोग मिलने आए हुए हैं। छपरा के पीड़ित परिवार को न्याय मिलनी चाहिए, क्योंकि पीड़ित परिवार ने एक जवान बेटा को खोया है।
शनिवार के दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव छपरा पहुंच कर सबसे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव पहुंचे जहां मृतक के परिजनों से मिलने के बाद कार्यवाई कराने को लेकर आश्वस्त किया। उसके बाद नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड स्थिति आपसी विवाद के दौरान घायल युवती से मिलने पहुंचे। उसके बाद नगर थाना क्षेत्र के ही तेलपा गांव पहुंच कर मृतक चंदन यादव और घायल गुड्डू राय के परिजनो से मिलकर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यवाई के प्रति आश्वासन दिया।
परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इंसाफ दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन और एसपी से मिलने के बाद डीजीपी से भी मिल कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर बातचीत करेंगे। इस मामले में सरकार की ओर से कही न कही इस मामले में ढिलाई बरती गई है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन इस मामले में दबाव पर कार्य कर रही है, लेकिन प्रशासन से अपील है की किसी के दबाव में नही आए। सच्ची घटना के हिसाब से लोगो को न्याय दिलाए। लॉ एंड आर्डर के हिसाब से कार्य करना चाहिए। पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। बिहार में हत्या लूट और मर्डर की घटनाएं घट रही है। सिर्फ हत्याएं नही हो रही है। बल्कि बिहार में पुल पर पुल गिर रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहा है। दिनों दिन भ्रष्टाचार बढ़ गया है। लगातार पेपर लीक हो रहा है। लगातार पुल गिरे जा रहे है। लगातार ट्रेन की दुर्घटना हो रही है। लेकिन शासन के लोग चुप बैठे हुए है।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव, विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी सह राजद के वरीय नेता सुधांशु रंजन सहित कई पूर्व मंत्री और स्थानीय दर्जनों विधायक मौजूद थे।