सिवान की नवनिर्वाचित सांसद का सारण में हुआ जोरदार स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: पटना से लौटने के क्रम में सिवान की नव निर्वाचित जदयू सांसद विजया लक्ष्मी कुशवाहा व रमेश कुशवाहा का पियानो पोखरा पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं व समर्थकों के द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद ने पोखरा परिसर में वृक्षारोपण भी किया।उसके बाद बड़ी संख्या में वाहनों के काफिले के साथ दाउदपुर तथा बलेसरा बनियापुर पहुंचने पर उन्हें माला पहनाने के बाद अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए स्वागत किया गया। इस मौके पर विजया लक्ष्मी कुशवाहा व उनके प्रतिनिधि रमेश कुशवाहा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व बिहार का तेजी से विकास हुआ है। इस बार भी लोकसभा चुनाव में जनता ने देश व क्षेत्र के हित में काम करने के लिए जो आशीर्वाद दिया है हम उनका सम्मान करते हैं। नवनिर्वाचित सांसद के स्वागत के क्रम में पियानो पोखरा पर राहुल कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह कुशवाहा, सुनील सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, अनिल सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, राजकुमार राय, विनोद मांझी आदि के अलावें दाउदपुर व बनियापुर में हीरालाल सिन्हा, सुमित कुशवाहा, राजू कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, देवलाल सिंह, डॉ. गोरख प्रसाद, भृगुनाथ प्रसाद सिंह, रामकृपाल सिंह, गुड्डू कुमार, विद्यापति सिंह, जितेंद्र प्रसाद, अभिमन्यु कुशवाहा, राजेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।