दाउदपुर व नसीरा पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगा ग्रामसभा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत मांझी प्रखंड के दाउदपुर व नसीरा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। दाउदपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा द्वारा पंचायत के आठ वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का अनुमोदन किया गया। पंचायत सचिव भोले शंकर कुमार ने बताया कि दाउदपुर पंचायत के आठ वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगा। शेष चार वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है।
वहीं मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने पंचायत क्षेत्र हुए विकास एवं चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर लेखा पाल नेहा कुमारी, जेई ओमप्रकाश कुमार, शंकर साह, राहुल कुमार, अनिल कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, राजू सिंह, सुशील प्रजापति समेत सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वहीं नसीरा पंचायत में मुखिया कमलावती देवी की अध्यक्षता में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर चमरहियां मनरेगा भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत सेवक अमित कुमार, पीआरएस दीपक कुमार सिंह, विकास मित्र मिथिलेश सागर राम, मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर राम समेत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।