रंगे हाथ पकड़ा गया बाइक चोर, पिटाई के बाद लोगों ने किया पुलिस के हवाले!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर बाजार पर बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और हल्की-फुल्की पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घटना दाउदपुर के बस पड़ाव के समीप अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के समीप की हैं। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पकड़ा गया चोर रिवीलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव निवासी दिवेश गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार गुप्ता बताया जाता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक दाउदपुर में खड़ी एक बाइक का लॉक खोलकर लेकर भागने की फिराक में था तभी कुछ लोगों की नजर पड़ गई। युवक बाइक लेकर भागता इससे पहले ही पास में मौजूद लोगों ने लपकर उसे पकड़ लिया और सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में वह ग्यारह बाइक चोरी मामले में नगर थाना में आरोपी हैं। वह एक शातिर चोर है जो फिलहाल एक माह पूर्व बाइक चोरी मामले में जेल से रिहा हुआ था और अपना पुराना धंधा शुरू कर दिया था। इसी बीच दाउदपुर में बाइक चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी मामले में इसका बहुत बड़ा नेटवर्क हैं। दाउदपुर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी युवक को नगर थाना पुलिस छपरा को सौप दिया गया है।