अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
योग करे
रोज सबेरे तुम सब जागो
नित्य क्रियाओं से निवृत हो।
फिर योग गुरु को याद करो
और योग साधना तुम करो।
स्वस्थ और निरोगी रहोगे
और दिखोगे सुंदर तुम।
योगसन से खुल जायेंगे
मानव शरीर के हर एक अंग।।
घर और बाग के आंगन में
नित्य करो तुम योगसन।
महापुरुषो ने बनाये थे
त्याग तपस्या आदि से योगसन।
जो भी योग को अपनाता
पूरी जिंदगी स्वस्थ रह पाता।
क्योंकि योग से मिट जाते है
मानव शरीर के रोग आदि।।
बैठ योग साधना में तुम
अपने को रोगों से बचाओं।
दवा डाक्टर आदि के चक्कर से
नित्य योग करके खुदको बचा लो।
भागम भाग भरे जिंदगी में
अपने को चुस्त रखने के लिए।
शाम सबरे बस आधा घंटे
रोज करने का ले लो नियम।
और योग दिवस को तुम
बना दो सार्थक दिन।।