अंतराष्ट्रीय योग दिवस
निरोग बने रहने के लिए नियमित रूप योग आवश्यक!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बघौना में शुक्रवार की सुबह अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग शिक्षक चंद्रदीप सिंह ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि जीवन में निरोग बने रहने के लिए नियमित रूप योग अभ्यास आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योगासन का भी प्रशिक्षण दिया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।