एक साथ दो घरों में चोरी होने से सहमे लोग!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में एक साथ दो घरों में चोरी होने से सहमे लोग! दोपहर में दिलीप झा बने शिकार तो रात में मुकेश कुमार के घर हुआ वार। कौन है चोर, ढूंढने में जुटे जिम्मेदार, पुलिस।।
पहले पटना में पदस्थापित दिलीप झा के घर में चोरी की घटना और देर रात आईटीआई कॉलेज में पदस्थापित ग्रुप इंस्ट्रक्टर के घर चोरी की वारदात। सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में बंद पड़े एक और घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और नगद, जेवरात और जरूरी दस्तावेज ले उड़े। कुल मिलाकर लगभग 3:30 लाख के समान का चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार छुट्टी लेकर परिवार के साथ शनिवार को घूमने के लिए दार्जिलिंग गए थे और सोमवार की देर रात वापस लौटे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर मे तांडव मचाया।
पीड़ित मुकेश कुमार कहते हैं कि 2016 में भी उनके घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और एक बार फिर चोरों ने उनके जमा पूंजी को साफ कर दिया। इंद्रपुरी मोहल्ले में एक ही दिन में दो घरों में चोरी से मोहल्ले के लोगो में भय का माहौल है। घटना के बाद पुलिस महकमा फोर्स के साथ तफ्तीश शुरू कर दी है। इंद्रपुरी मोहल्ले के बारे में कहा जाता है कि यहाँ 90% लोग पुलिस और सेना से जुड़े है। ऐसे में चोरों की बेखौफ तरीके से अंजाम दिए गए इस वारदात पर पुलिस की गस्ती पर भी सवाल उठ रहा है। गौरतलब है की सोमवार की दोपहर हवलदार दिलीप झा के बंद पड़े घर मे चोरों ने नगद सहित 12 लाख के सामान ले उड़े है।