मछली मारने के दौरान गंगा नदी में डूबकर मछुआरे की हुई मौत!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: चामाघीसू टोला में मछली मारने के दौरान गंगा नदी में डूबकर मछुआरे की हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल।
घटना के बारे में बताया जाता है कि 45 वर्षीय भदय चौधरी रोज की तरह मछली मारने छोटी नाव लेकर गंगा नदी गए हुए थे। मछली मारने के दौरान नाव डगमगाने लगी और नदी में ही पलट गई, जिससे मछुआरा डूबने लगा और उसकी डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मछुआरे के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इधर पुलिस मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान में जुटी हुई है।