जल समस्या: सदर अस्पताल में पेयजल का मशीन कई दिनों से है खराब!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल में पेयजल का मशीन कई दिनों से है खराब! मरीजों को पानी पीने के लिए भटकना पड़ता इधर-उधर! सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के पास लगाया गया पेयजल मशीन विगत कई दिनों से खराब है, जिसकी शिकायत कई बार मरीज ने अस्पताल प्रशासन से किया, लेकिन अब तक पेयजल मशीन को ठीक नहीं कराया गया, जिससे इस भीषण गर्मी में मरीजों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिन मरीजों के पास पैसे है, वह पानी खरीद कर पीते हैं और जिनके पास पैसे नहीं वह सदर अस्पताल के बाहर लगे चापाकल से पानी भरकर लाते है।