सारण: कार से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित बनवार फलाई ओवर ब्रिज के पातुकिया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह दाउदपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक चार पहिया वाहन (कार) को जब्त किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक देसी शराब लदी कार उक्त मार्ग से गुजरने वाली है, जिसपर तत्काल पहल करते हुए पुलिस बल की एक टीम गठित कर ओवर ब्रिज के पातुकिया मोड़ के समीप तैनात कर दिया गया। इसी बीच छपरा की ओर से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक पकड़े जाने के डर से कार को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर से करीब एक हजार दस लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस ने देसी शराब समेत तत्काल वाहन को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस जब्त वाहन की कागजात की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्यवाई करने में जुटी है।