भरवालिया में होगा सात दिवसीय श्री रुद्र मह्ययज्ञ, तैयारी शुरू!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: आगामी 8 जून से माँझी प्रखंड के भरवालिया स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। महायज्ञ को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। महायज्ञ के आचार्य बाल कृष्ण आशुतोष जी एवं आयोजन समिति के सदस्य पंकज सिंह, रवि कुमार सिंह व अन्य सदस्यों ने बताया कि 8 जून को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री रुद्र मह्ययज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा, जबकि यज्ञ की पूर्णाहुति 14 जून को होगी।