चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, हजारों रुपए की संपत्ति की चोरी!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखण्ड के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में एक बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया, जिसमे हजारों रुपयों की संपत्ति चोरी कर ली है।
बताया जाता है कि धर्मपुरा गांव निवासी मनी सिंह के बंद घर में चोरों ने जेवरात समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है। इस संबंध में पीड़ित बबीता देवी ने दाउदपुर थाने में आवेदन देते हुए बताया कि वे अपने परिवार को लेकर दिल्ली रहती हैं। दिल्ली से जब घर पर आए तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और कमरे के सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं। बक्से में रखे हुए चार थान सोने व चार थान चांदी के आभूषण समेत बर्तन और वस्त्र समेत आवश्यक कागजात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गयी है। इस चोरी की घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल है।