नियोजित शिक्षकों का होगा प्रोन्नति, डीईओ ने दिया आदेश!
शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई शिवहर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवहर का किया धन्यवाद!
///जगत दर्शन न्यूज
शिवहर (बिहार): शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई -शिवहर के अनुरोध पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिवहर ने नियोजित शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने अपने ज्ञापांक 488 दिनांक 08. 06.2024 द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जारी अपने पत्र में कहा है कि "बिहार नगर/ पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा ( नियुक्ति, प्रोन्नति ,स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त ) नियमावली 2020" के नियम 16 (2 ) के अनुसार अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत कार्यरत एवं उचित अर्हता प्राप्त नियोजित शिक्षकों को सक्षम प्राधिकार से प्रोन्नति कराते हुए एक सप्ताह के अंदर इसकी सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस पर अग्रेतर कार्रवाई कर अविलंब वेतन निर्धारण किया जा सके।
वहीं इसके लिए शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई -शिवहर के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी, जिला संयोजक मुकुंद कुमार,उपाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, महासचिव चमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फखरुल हसन महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा कुमारी सहित सभी संघीय पदाधिकारियों ने जिले के समस्त शिक्षकों की ओर से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।