अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक के सिर पर कट्टे से किया प्रहार, बाइक लूट कर हुए फरार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुआ गांव ईंट भट्ठे के समीप रविवार की रात अपराधियों ने एक शिक्षक के सिर पर कट्टे के बट से प्रहार कर उनकी बाइक लूट ली, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल शिक्षक भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्व भिखारी शुक्ला के पुत्र जयप्रकाश शुक्ला बताए जा रहे है। घायल भगवानपुर विद्यालय में ही सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत है।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह विद्यालय से छूटने के बाद ससुराल होकर वापस छपरा स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। इसी बीच जटुआ गांव के समीप बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इसका विरोध करने पर कट्टे के बट से उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये। आनन-फानन में जख्मी शिक्षक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हुआ।