ब्रेकिंग: मतगणना को लेकर माँझी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भारत निर्वाचन आयोग, द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 की घोषणा के क्रम में मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, छपरा के परिसर में मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित है। साथ ही जिला में आदर्श आचार संहिता भी दिनांक 06.06.2024 तक लागू है। मंगलवार को लोकसभा चुनाव की होनेवाली मतगणना के मद्देनजर माँझी थाना पुलिस ने आज सोमवार की शाम में निकाला फ्लैग मार्च। आज आधी रात से पूरे देश में लागू रहेगा धारा 144 विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबन्दी।देखिए पूरी रिपोर्ट:
हमें अपने संवाद, समाचार, अपने क्षेत्र के घटना, गली मोहल्ले, अस्पताल, शिक्षा व्यव्स्था, प्रशासन आदि के खबरों से रु-ब-रु कराएं। हम उन्हें प्राथमिकता से प्रकाशित करेंगे।