आशा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी को सर्वे ड्यू लिस्ट, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को पूर्ण जांच तथा नवजात के पूर्ण टीकाकरण पर काम करने की सलाह दी गई।