भारी जल जमाव में फंसा बाइक सवार!
सिवान (बिहार): हसनपुरा के नगर पंचायत में भारी जल जमा बाइक सवार फसे वीडियो हुआ वायरल। हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत में भारी बारिश शुरू होने के बाद सड़कों पर जल जमाव हो गया है जल जमाव की स्थिति ऐसी है कि आने जाने वाले कई बाइक सवार इस जल जमाव में फंसे दिख रहे है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।