अग्नि पीड़ित को मिला 12 हजार रुपये का सहायता राशि!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी व अग्नि पीड़ित अजय चौधरी को अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने आपदा के तहत 12 हजार रुपये का सहायता राशि प्रदान की है। पीड़ित ने यह राशि पाकर अंचलाधिकारी श्री सिंह को धन्यवाद दिया। बता दें कि बीते कल यानी बुधवार की सुबह करीब 6 बजे घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक से हुई आगलगी में पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।