सनकी बंदरों से ग्रामीण तबाह, राहगीर को काट कर किया जख्मी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के शीतलपुर गांव में एक सनकी बन्दर के आतंक से ट्रैक्टर चालक हल्कान हैं। आतंक का पर्याय बन चुका बंदर अब तक पकड़ा नही जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि बन्दर के हमले से अब तक आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर चालक व ग्रामीण जख्मी हो चुके हैं।
इसी दौरान माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के गोबरही पंचायत निवासी ददन सिंह को शीतलपुर जाने के क्रम में उक्त बंदर ने काट कर घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें एकमा सीएचसी ले जाया गया। वहीं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनके हाथ पर टाके भी लगाए गए।
ग्रामीणों के साथ माँझी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि सनकी बंदर गांव व बधार में अपना डेरा बना लिया है। गांव में उसका आतंक इस कदर बढ़ गया हैं की कोई भी ट्रैक्टर चालक बधार में खेतों की जुताई या गांव में समान लेकर नहीं जाना चाहते हैं। जैसे ही उसके क्षेत्र से कोई ट्रैक्टर गुजरता हैं वह चालक पर टूट पड़ता हैं। वहीं सारण के जदयू नेता निरंजन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगो व राहगीरों में आतंकी बंदर का दहशत बना हुआ है। उनकी सारण के जिला वन पदाधिकारी से बात हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है की जल्द वन विभाग की टीम पहुंच कर उक्त आतंकी बंदर को पकड़ लेगी।
बिग ब्रेकिंग: माँझी के छोटकी माड़ीपुर गाँव में एक साथ तीन सनकी बंदरों ने उत्पात मचा दिया है। वही बताया जाता है कि एक दर्जन से अधिक लोगों व मवेशियों को काटकर जख्मी कर दिया है। शाकाहारी माने जाने वाले बंदरों को मांस खाते देख लोग भी हैरत में है। सनकी बंदरों से निजात दिलाने हेतु ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों से गुहार लगाई है।