ट्रक और ट्रैक्टर की आमने- सामने टक्कर, बाल बाल बचे चालक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कालेज के पश्चिम रक्षा ब्रम्ह बाबा स्थान के समीप छपरा-सिवान मुख्य सड़क मार्ग एनएच 531पर बुधवार की सुबह ट्रक तथा ट्रैक्टर की बीच हुए आमने- सामने की टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दोनों वाहन के चालक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। इस घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक डोरीगंज से बालू लाद कर सीवान की तरफ जा रहा था तभी एकमा की ओर से ईट लेकर छपरा की तरफ जा रहा ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर चले गए, जिसमें ट्रैक्टर की ट्राली खाई में जाकर पलट गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हैं की ट्रक के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गया। वहीं ट्रैक्टर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि जान-माल को कोई क्षति नही पहुंची है।