निरंजन सिंह ने लगाया एमओ पर आरोप, एक दिन भी नहीं पहुंचते कार्यालय!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के जदयू नेता नीरंजन सिंह ने प्रखंड के एमओ पर लगाया आरोप। उन्होंने कहा कि साहब एक माह में एक दिन भी कार्यालय में नहीं आते हैं। यहाँ पर दलाल के माध्यम से दो हजार से तीन हजार बसूली कर राशनकार्ड बनाया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के महम्दपुर, भलुआ बुजुर्ग, नाचाप, भजौना, मुबारकपुर, गोबरही पंचायत, ताजपुर पंचायत आदि दर्जनों पंचायत के गरीब तपके के लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं। कोई भी इसका सुधी लेने वाला नहीं है।
वही उन्होंने माँझी के विधायक सत्येंद्र यादव को कहा कि गरीवों के मसीहा कहें जाने वाले विधायक कभी भी दिखाई नहीं पड रहें हैं। जानता 2025 में मन बना चुकी है कि अगले विधानसभा के विधायक किसको बनाया जाए। उनके क्रियाकलाप से मांझी विधानसभा क्षेत्र के जानता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
उक्त मौके पर रणजीत कुमार यादव, प्रशांत कुमार सिंह, पृथ्वी नाथ सिंह उर्फ अलगू सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।