अनियंत्रित पिकअप ने वृद्ध को रौंदा, मौत!
ग्रामीणों ने पिकअप को खदेड़ कर पकड़ा! किया पुलिस के हवाले!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर डुमरी गाँव के समीप मंगलवार की शाम बाजार से सब्जी खरीदकर वापस घर लौट रहे बृद्ध सड़क पार करने के क्रम में तेज गति से आ रही एक पिकअप के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में जख्मी बृद्ध को माँझी सीएचसी पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें चिन्ताजनक हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि छपरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही जख्मी बृद्ध ने दम तोड़ दिया। मृतक माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव निवासी योगेन्द्र प्रसाद उम्र 65 वर्ष बताया जाता है। मृतक नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के पद से चार वर्षों पूर्व रिटायर हुआ था। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार पुत्र व एक पुत्री है, जिनकी शादी हो चुकी हैं।
मौत की खबर पाकर परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। इससे पहले धक्का मारकर भाग रहे चालक समेत पिकअप को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार राजू कुमार राम नामक पिकअप चालक हाजीपुर का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने पिकअप को जब्त करने के साथ ही चालक को जेल भेज दिया है। उधर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। ततपश्चात बुधवार को गाँव के समीप सरयु नदी के किनारे मृतक का दाह संस्कार सम्पन्न कर दिया गया।