सुंदर काव्य गोष्ठी के साथ प्रहरी मंच उत्तर प्रदेश की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न!
देवरिया (उत्तरप्रदेश): भारतीय सेना और अर्द्ध सैन्यबल के परिवारों के कवि एवं कवयित्रियों के समृद्ध काव्य मंच प्रहरी मंच, उत्तर प्रदेश की जून 2024 माह की मासिक गोष्ठी गूगल मीट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रांतों के रचनाकारों ने काव्य की विभिन्न विधाओं में विभिन्न विषयों को छुआ।
डॉ.मीता गुप्ता (अध्यक्षा, प्रहरी मंच उत्तर प्रदेश मकाम) ने बताया कि काव्य गोष्ठी का आयोजन श्री नरेश नाज़ जी संस्थापक, प्रहरी मंच मकाम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इंदिरा कुमारी झा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। काव्य गोष्ठी में मीनाक्षी गुप्ता ने ‘प्रभु ने प्यारी धरती माँ दी, प्रकृति रूप में झोली भर दी। मित्र प्रकृति को समझे अपना, इसका रूप मनोहर सपना॥ कविता के माध्यम से मां प्रकृति का अभिनंदन किया’, शालू गुप्ता ने ‘पितृ-दिवस’ पर अपनी रचना प्रस्तुत की, जिसे सुनकर सभी विह्वल और भावविभोर हो गए, क्षमा श्रीवास्तव ने ‘आह से वाह, और वाह से आह का कमाल देखिए, उन्हें लगता है शायरी बेमिसाल देखिए।’ गज़ल के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को उकेरा , सुनीता सिंह ‘सरोवर’ ने ‘रुठ कर हमसे गया क्यों, ये मुकद्दर मेरा। टूटता जज़्बा रहा, जानिब निरंतर मेरा’ गज़ल प्रस्तुत की, नीरज त्यागी ने अपने गीत में बड़ी ही सुंदरता के साथ प्रकृति के साथ प्रणय को जोड़ा, इंदिरा कुमारी झा ने ‘स्वच्छ सुरक्षित वातावरण, हो ग्लोबल वर्मिंग जिससे कम, गाँव चलें हम’ कविता के माध्यम से ग्राम्य-जीवन की सहजता और वहां के स्वच्छ-सुखद वातावरण का वर्णन किया, विमल सागर ने ‘वतन की यह मिट्टी वतन की खुशबू, वतन की हिफाज़त जवां हो रही है। तिरंगे में लिपटा शहादत सिपाही, वतन की लड़ाई अब खत्म हो रही है ।।’ कविता के माध्यम से देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई, प्रवल प्रताप सिंह राणा "प्रवल" ने अपनी रचना के माध्यम से प्रकृति-संरक्षण का संदेश दिया, डॉ प्राची गर्ग ने तीन क्षणिकाएं प्रस्तुत कीं, प्रकृति के विभिन्न अवयवों, प्रात-सांझ-रात्रि का सुंदर शब्द-चित्र था, डॉ मीता गुप्ता ने ‘बदरी आई घूम के,आसमान में झूम के।’ बाल-गीत प्रस्तुत किया। प्रहरी मंच के संस्थापक श्री नरेश नाज़ ने ‘अगर कहीं मैं सच कहता हूं, तो तुम भी देना ताल’ गीत के माध्यम से देश की राजनैतिक और सामाजिक स्थिति का सजीव चित्रण किया। उन्होंने अपने मधुर कंठ से एक गज़ल भी प्रस्तुत की।
इस सुंदर काव्य गोष्ठी का समापन प्रहरी मंच उत्तर प्रदेश मकाम की अध्यक्षा डॉ मीता गुप्ता द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद-ज्ञापन से हुआ। श्री नीरज त्यागी, उपाध्यक्ष, प्रहरी मंच, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रभावी मंच संचालन किया गया। इस प्रकार से जून माह की काव्य गोष्ठी का समापन हुआ।