पुजारी को मिला था धमकी, ग्रामीणों व पुलिस की मौजूदगी में खुला मंदिर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के छोटकी फुलवरिया गाँव स्थित राम लक्ष्मण जानकी मंदिर परिसर में पहुँची माँझी थाना पुलिस ने अनेक ग्रामीणों की मौजूदगी में पुजारी व्यास साहनी को समझा बुझाकर मन्दिर में विधिवत पूजा पाठ शुरू करा दिया। इससे पहले शनिवार को जदयू नेता निरंजन सिंह के नेतृत्व में मन्दिर परिसर पहुँचे ग्रामीणों ने कथित रूप से गाँव के ही एक युवक द्वारा पुजारी को गोली मारने की धमकी दिए जाने के आरोप लगाते हुए जबरदस्त आक्रोश ब्यक्त किया तथा धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किए जाने की माँग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुजारी को धमकी देने वाला नितेश साहनी नामक स्थानीय युवक कथित तौर पर शराब की तस्करी करता है जबकि मन्दिर के पुजारी मन्दिर परिसर के समीप की जा रही शराब तस्करी का विरोध कर रहे थे। इस बात को लेकर वह पुजारी से काफी नाराज था। बताते हैं कि तीन दिनों पूर्व मन्दिर परिसर पहुँचे पुजारी से आरोपी युवक ने मन्दिर में पूजा पाठ बन्द कर भाग जाने की धमकी दी थी। युवक की धमकी से भयभीत पुजारी ने पूजा पाठ बन्द कर मन्दिर में ताला जड़ दिया था। हालाँकि शनिवार को पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई करके उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर दुबारा मन्दिर में विधिवत पूजा पाठ शुरू करा दिया।