बिजली की चपेट में आने से एक की मौत!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के बलेथरी में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताते चले कि हसनपूरा प्रखंड के बलेथरी में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत्य व्यक्ति की पहचान हसनपुरा प्रखंड के बलेथरी गांव निवासी धनेश्वर यादव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घर में सबसे अधिक कमाने वाले धनेश्वर यादव ही थे, जिनकी मौत हो जाने के बाद से पूरा परिवार सदमे में हो गया है। घटना की खबर सुनने के बाद कई जन प्रतिनिधि भी उनके दरवाजे पर पहुंचे तथा सरकार से मुआवजा देने की मांग की।