प्रेम प्रसंग में पिस्तौल से धमकाना पड़ा महंगा, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: एक देसी कट्टा, एक पिस्टल सहित कटिहार पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कटिहार नगर थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हुए गिरफ्तारी पर सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके निशान देही पर दूसरा और फिर इसी तरह से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी ने कहा कि मामला काफी चौंकाने वाला है। इसमें नगर थाना क्षेत्र के मोहित कुमार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले त्रिदेव कुमार की बहन से प्रेम प्रसंग था। त्रिदेव अक्सर हथियार के बल पर मोहित को धमकता था। इसी को लेकर मोहित ने भी अपने दोस्तों के माध्यम से त्रिदेव को टक्कर देने के लिए देसी पिस्टल का इंतजाम करते हुए उसे रखा था। इसी को लेकर पुलिस ने अब इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, ₹11000, हजार रुपये और चार मोबाइल एक मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।