खुशखबरी: 9-12 के छात्र/छात्राओं को मिलेंगे निःशुल्क पाठ्य - पुस्तक!
पटना (बिहार): बिहार के कक्षा 9-12 के छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अब निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध हो जायेगी। इसको लेकर बिहार के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सन्नी सिन्हा ने सभी जिलों के डीईओ को आदेश पत्र (पत्रांक : 09/ पाठ्यपुस्तक-01/2024 बिहार सरकार शिक्षा विभाग, बिहार, पटना। 493) जारी किया है।
अपने आदेश पत्र में निदेशक सन्नी सिन्हा ने कहा है कि बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लि०, बुद्धमार्ग, पटना के भण्डार में कक्षा 9-12 की पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध है। निगम के भण्डार में उपलब्ध कक्षा 9-12 की पाठ्यपुस्तकों को राज्य के सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत कक्षा 9-12 के छात्र/छात्राओं के बीच संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से निःशुल्क वितरित कराने का निर्णय लिया गया है।
तदालोक में निदेश दिया जाता है कि बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लि०, बुद्धमार्ग, पटना में श्री रमेश चन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी मो० नं0-9430203718 एवं श्री भूषण कुमार, प्रबंधक (का० एवं प्रशासन) मो० नं0-9905011124 से सम्पर्क कर कक्षा 9-12 के पाठ्यपुस्तकों का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करें।