दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में पर प्राथमिकी हुई दर्ज!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जियाउल रहमान खान ने गांव के ही तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी कराया है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि हथियार का भय दिखाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने, रुपए छीनने व गला से सोने का चैन छीनने का मामला दर्शाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।