बिहार: शिक्षको का 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्थगित!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार में उष्ण लहर को देखते हुए दिनांक 10 जून से 15 जून 2024 तक आयोजित होने वाले 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्थगित हो गई है। हालांकि डायट थावे में चलती रहेगी।
इसे लेकर बिहार के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर ने अपने पत्र (ज्ञापांक:- C/14-T/E-2023 (Part-II)/.. पटना, दिनांक जून, 2024) में उपर्युक्त विषयक एवं प्रसंगाधीन कहा है कि दिनांक 10 जून, 2024 से 15 जून, 2024 तक राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण (FLN प्रशिक्षण) संचालित है। संचालित प्रशिक्षण के मध्य राज्य में उष्ण लहर जारी है। उष्ण लहर को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षण को स्थगित किया जाता है।
उक्त के आलोक में बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारिओं को निदेश दिया जाता है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों को आज दिनांक 11.06. 2024 के अपराह्न में इस निदेश के साथ विरमित करना सुनिश्चित करें की अगले सप्ताह दिनांक 19-22 जून, 2024 तक अपूर्ण प्रशिक्षणचर्या को दिनांक 18.06.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक संबंधित संस्थान में (जो जहाँ से विरमित होंगे) स्वतः योगदान देकर शेष 04 दिन का प्रशिक्षण पुरा करेंगे।