कैंप लगा कर किसानों के बनाए गए 5 एलपीसी!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचल कार्यालय में मंगलवार को एलपीसी बनाने को लेकर अंचल कर्मियों द्वारा कैंप लगाया गया। इस संबंध में सीआई अनुज कुमार राय द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लगे कैंप में पांच लोगों का एलपीसी बनाया गया। वहीं उनके द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा एलपीसी बनाने को लेकर आवेदन किया गया है, जिसके माध्यम से किसानों के खेतों में खेत के पटवन को लेकर नलकूप (बोरीग) लगाए जाने हैं। इसी को लेकर किसानों द्वारा एलपीसी बनवाए जा रहे हैं।