जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में गुरुवार से जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों में जागरुकता लाने तथा परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थावी साधनों की सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए जरूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जहां 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक उत्तारेण पखवाड़ा का आयोजन कर दंपतियों से स्वास्थ्यकर्मी संपर्क करेंगे और उन्हें परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं की जानकारी देने तथा इसे अपनाने के प्रति प्रोत्साहित करेंगे।