नशा मुक्ति दिवस के मौके पर निकली प्रभातफेरी!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बुधवार को प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय व निजी संस्थानों में अपर पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बिहार के पत्रांक 4445 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में शामिल छात्र-छात्राओं ने आम लोगों को मद्य निषेध का संदेश देते हुए विभिन्न नारे के माध्यम से जागरूक किया।