हसनपुरा में 06 जुलाई से 13 जुलाई तक लगेगा किसान चौपाल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाना है।
बता दें कि आगामी 6 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनीश कुमार बैठा ने बताया कि किसान चौपाल आगामी 06 जुलाई से 13 जुलाई तक सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजन किया जाएगा। बता दें कि विगत वर्षों से खरीफ एवं रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया जाता रहा है। किसान चौपाल के माध्यम से पंचायत के चयनित गांव में सौ से अधिक संख्या में किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं, कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप के माध्यम से समसामयिक समस्याओं एवं निदान, जलवायु परिवर्तन के कारण खेती पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव से निपटने हेतु वैकल्पिक खेती, इसके अलावा खेती के साथ-साथ वृद्धि हेतु अन्य विकल्पों, जल जीवन हरियाली, काट्रेक्ट फार्मिंग, जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन एवं कृषक उत्पादन संगठन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।