न्यू आरके सिंह आईटीआई नसीरा में 150 युवाओं का हुआ कैंपस सेलेक्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी प्रखंड के नसीरा- कोहड़ा बाजार स्थित न्यू आरके सिंह आईटीआई के परिसर में शुक्रवार को हरियाणा की डीबीजी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा कैम्पस सेलेक्शन किया गया। इस दौरान लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद उपस्थित इलेक्ट्रिशियन, फिटर व नॉन टेक्निकल ट्रेड के 200 अभ्यर्थियों में से कम्पनी के एमएचआर शशि कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा 150 युवाओं का चयन किया गया तथा उन्हें जॉब रॉल, सैलरी व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। शशि कुमार ने बताया कि हमारी कम्पनी रियलमी स्मार्ट फोन बनाती है तथा युवाओं को पदोन्नत कर उन्हें बढ़ियां मुकाम प्रदान करती है। न्यू आरके सिंह आईटीआई के निदेशक रमाकांत सिंह व प्राचार्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिष्ठित कम्पनियों में अच्छी सेलरी पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। संस्थान का हमेशा प्रयास रहा है कि शत- प्रतिशत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाय। देवंती सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, राहुल कुमार, मोहित कुमार सिंह, फैज इमाम आदि मौजूद थे।