सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ विशेष हवन-पूजन व भंडारा के साथ संपन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जिले के माँझी प्रखंड के भरवलिया गांव में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ का शुक्रवार को विशेष हवन-पूजन व भंडारा के साथ संपन्न हो गया। प्रधानयज्ञाचार्य आशुतोष बालकृष्ण के सानिध्य में आचार्य रामभद्र ओझा, राजेश पाण्डेय, निरंजन जी आदि आचार्यों द्वारा सस्वर उच्चारित वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हवन किया गया।
इस दौरान प्रधानयज्ञाचार्य ने बताया कि श्री रूद्र महायज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न व सफल बनाने में संपूर्ण ग्रामवासियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा। ग्रामीणों की दृढ़ इच्छा शक्ति व संकल्प के बदौलत ही महायज्ञ को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि गांव नगर व क्षेत्र में जहा भी इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन होते है, निश्चित रूप से समाज और मानवता को एक नई ऊर्जा मिलती है, जबकि हवन करने से वातावरण की शुद्धि होता है तथा लोगों में आपसी प्रेम व समरसता की भावना जागृत होती है।
हवन के बाद आयोजित भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। वही हवन में यजमानों के परिवार सहित क्षेत्र के कई गांव के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि धन्य हो इस पावन धरती की जहा समस्त ग्रामीणों ने श्री रूद्र महायज्ञ में भगवान शंकर जी की सात दिनों तक भक्ति भाव से आराधना की और मनवांछित फल की कामना की। महायज्ञ के सफल संचालन में समस्त ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र के लोगों का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा है।