विद्युत विभाग पर लापरवाही का गम्भीर आरोप!
बिल 154000 रुपए का तो घर में घुसा 11000 वोल्ट का सप्लाई!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी आशीष कुमार मिश्रा ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाते हुए विभागीय एसडीओ छपरा को एक आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 13 जून को मांझी सब स्टेशन से जुड़े विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण मेरे घर में 440 वोल्ट के बदले 11000 वोल्ट सप्लाई कर दिया गया, जिससे मेरा तीन पंखा, 5 बल्ब, एक मोटर, इनवर्टर, सीसीटीवी का पूरा सिस्टम जल गया है। वहीं इस साल की जनवरी माह में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा मेरा विद्युत बिल 154000 बताया गया। जब विद्युत विभाग के एसडीओ के पास गए कहा गया कि विद्युत विभाग प्राइवेट है आपको पूरा बिल देना होगा अन्यथा कनेक्शन काट कर एफआईआर करके जेल भेजवा देंगे। बता दें 2017 में बिल गड़बड़ निकल जाने के कारण एक साल बिल नही दिया और छपरा ऑफिस में गया तो बोला गया कि वर्तमान का बिल भुगतान करते रहिए आपका सुधार हो जायेगा। मैं लगातार वर्तमान बिल देते गया था, लेकिन मेरा बिल हर महीना 4300 का ब्याज बढाते हुए 39000 से 154000 करके जबरदस्ती छपरा एसडीओ मांझी जेईई द्वारा वसूल लिया गया।