दर्ज कांडों का एसपी ने किया समीक्षा! 100 पुलिसकर्मी सम्मानित!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: अपराध गोष्ठी में सभी थानों में दर्ज कांडों का एसपी ने किया समीक्षा। लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले 100 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।
कटिहार समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में जिले के अलग-अलग थाना से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे हुए थे। अपराध गोष्ठी के दौरान सभी थानों में लंबित कांडों के बारे में समीक्षा की गई। साथ उन कांडों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश एसपी जितेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया। साथ ही अपराधिक घटना मे फरार अपराधी की गिरफ्तारी, शराब, नशीले पदार्थ आदि पर अंकुश लगाने का दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया। इसके पश्चात लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले 100 पुलिस कर्मियों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपने हाथों से हर एक पुलिसकर्मी को बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित कर रहे थे।