मारपीट कर छीनतई का लगा आरोप! FIR हुआ दर्ज!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा में हुई मारपीट मामले में एम एच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनोज प्रसाद की पत्नी मनीता देवी ने दो महिला सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि एक दिन घर पर कुछ रिश्तेदार आए हुए थे, जिसको लेकर मैं अपने लड़के को मिठाई लाने के लिए भेजी थी। जहां मेरे लड़के को मेरे पटीदार के कुछ लोग जान मारने की नीयत से रास्ते में घेर पर मारने लगे। इस घटना को लेकर मेरा लड़का घर आकर आपबीती बताई। जहां मैं उक्त लागों से पूछने गई तो इतने पर गाली-गलौज देते सुनील प्रसाद, गोलू प्रसाद, निक्की कुमार, आरती देवी, रविंद्र प्रसाद ने मेरे साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। वही मेरे गले से सोने का चेन छीन लिए और जान मार देने की धमकी दे चलते बने।
वहीं शेखपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने मारपीट कर पैसा छीनने का लगाया आरोप, प्रथमिकी हुई दर्ज। हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा गांव के रहने वाले रवींद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार ने एम एच नगर थाना में आवेदन देकर पैसा छिनने वा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर लेने के बाद से जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।