बाइक से गिरकर युवक घायल!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिर,कर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक गंगपुर सिसवन के स्थानीय निवासी मजनूद्दीन मंसूरी का पुत्र इमामुद्दीन मंसूरी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।