अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु चयनित स्थलों का हुआ निरीक्षण!
सारण (बिहार):जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से सोमवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर छपरा नगर निगम, सदर प्रखंड, रिविलगंज प्रखंड एवं गड़खा प्रखंड में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु चयनित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाई गई त्रुटियों के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों/अभियंताओं को आज ही रात्रि तक सभी संदर्भित कार्य निश्चित रूप से पूर्ण करने हेतु आवश्यक निदेश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में सीएपीएफ आवासन कोषांग के नोडल पदाधिकारी उत्पाद अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।