उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी ने चौपाल में मतदान के लिए किया लोगों को जागरूक!
सारण (बिहार): सारण उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा सोमवार को शाम बनियापुर में विगत लोकसभा चुनाव में कम मतदतन प्रतिशत वाले विभिन्न मतदान केंद्र के मतदाताओं से संवाद कर उन्हें उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कई मतदान केंद्र पर आयोजित संध्या चौपाल में भी उन्होंने शिरकत किया तथा मतदाताओं को उनके मताधिकार हेतु जागरूक किया।
उपविकास आयुक्त द्वारा बनियापुर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के विभिन्न आवासन स्थलों का भी निरीक्षण कर व्यवस्था की जाँच की गई तथा इन्हें सुदृढ़ बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।